पटना। आं’दाेलन के ड’र से छात्राें काे परीक्षा के दाैरान रेल टिकट पर मिलने वाली छूट ताे मिलती रहेगी, लेकिन रेलवे बोर्ड ने सीनियर सिटीजन को मिलने वाली रियायत को खत्म कर दिया है।
रेलवे के इस निर्णय से बिहार के करीब 94 लाख और पटना के करीब 5 लाख 42 हजार सीनियर सिटीजन काे अब पूरा किराया देकर यात्रा करनी हाेगी। 58 से अधिक की उम्र की महिला और 60 से अधिक आयु वाले पुरुषों को रेल टिकट पर छूट मिलती थी।
कोरोना काल में सीनियर सिटीजन को रेल सफर पर मिलने वाली छूट को बंद कर दिया गया था। लोगाें को उम्मीद थी कि कोरोना पर नियंत्रण होने के बाद फिर से रेलवे छूट देगा।
लेकिन, रेलवे बोर्ड ने सीनियर सिटीजन महिला और पुरुष दोनों को मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया गया है। इसको लेकर सीनियर सिटीजन के बीच ना’राजगी है। उन्हाेंने कहा कि छात्र आंदोलन कर सकते हैं, इसलिए उनके डर से उन्हें मिलने वाली छूट काे जारी रखा गया है।

