औरंगाबाद में शुक्रवार की सुबह जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जमकर लाठी डंडा चला। जिसमें एक पक्ष के चार लोग जख्मी हो गए। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के मायापुर गांव के बधार की है। जख्मी लोगों में उसी गांव निवासी अमरेंद्र कुमार, अखिलेश सिंह, पंकज कुमार, अरुण कुमार व मिथिलेश कुमार शामिल है। घटना के बाद आनन-फानन में सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए दाउदनगर अस्पताल में ले जाया गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।

खेत पर काम कर रहे थे लोग, तभी किया हमला
शुक्रवार की सुबह मायापुर गांव निवासी अमरेंद्र कुमार, अखिलेश सिंह, अरुण कुमार व मिथिलेश कुमार खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही लोग पहुंचे और उनपर हमला कर दिया। लाठी डंडे से पीटने लगे। वहीं पंकज के हाथ में एक आरोपी ने दांत काट लिया। जिसके कारण वह भी जख्मी हो गया।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए ले जाया गया। मारपीट करने का आरोप गांव के ही रवि कुमार, शिवनाथ सिंह, देवनाथ सिंह, रामप्रवेश सिंह, संजय कुमार, दीपक कुमार, अविनाश कुमार, शशि भूषण सिंह, मनीष कुमार व अरविंद कुमार पर लगाया गया है।




