मोतिहारी में एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि ऑफिस के एक टेबल पर कुत्ता आराम फरमा रहा है। उस ऑफिस में न कोई अधिकारी है न कोई कर्मी, वार्ड का तो कही पता ही नहीं चल रहा हैं। जब वीडियो की पड़ताल की गई तो यह वीडियो सुगौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है।

जहां डॉक्टर और स्वस्थ्य कर्मियों के नहीं रहने के कारण उसके टेबल पर कुत्ता आराम फरमा रहे हैं। तो दूसरा कुत्ता टेबल के अंदर बैठा था। जैसे ही वीडियो बनाने वाले आदमी को कार्यालय में प्रवेश करता देखता है, कुत्ता टेबल से उतर कर वहां से फरार हो जाता है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोक स्वास्थ्य विभाग के व्यवस्था पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि सुगौली पीएचसी में डॉक्टर समय पर कभी सीएससी नहीं आते है। जिसके कारण लोगो इलाज प्राइवेट डॉक्टर के यहां कराना ज्यादा बेहतर समझते हैं। इसी का नतीजा है कि डॉक्टर के टेबल पर कुत्ता आराम फरमा रहा है। अगर कोई बच्चा चला जाता और कुत्ता उसे काट लेता तो फिर क्या होता, हालांकि इस संबंध में पीएचसी के कोई भी कर्मी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।

सीएस ने जांच का दिया भरोसा
सीएस अंजनी कुमार ने वायरल वीडियो के संबंध में बताया की आपके माध्यम से जानकारी मिली है। जिसकी जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी कर्मी होंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।



