सीवान के सिसवन के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के बावनडीह गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 12:00 बजे बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने पॉलिटेक्निक के छात्र की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना में मृतक की पहचान चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी खुर्शीद अली का 20 वर्षीय पुत्र सन्नी अली के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि युवक बावनडीह स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद वह वापस अपने घर चैनपुर लौट रहा था।

इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने जरती माई के समीप उसे गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की बाइक के साथ उसके चाचा शाहिद एकबाल भी मौजद थे। जो पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाते है वे घटना के बाद बेहोश हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीवान ले जाया गया। इधर छात्र की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गया। मृतक की मां हसीना खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था तथा पॉलिटेक्निक कालेज में कम्प्यूटर का छात्र था।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोगों ने शव को बीच सड़क पर रखकर यातायात को टायर जलाकर बाधित कर दिया। और कई घंटों तक अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर ओपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश में लगी है।

फिलहाल अपराधी कौन है सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। घटना के संबंध में मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि मृतक एक होनहार युवक था। गांव में किसी भी व्यक्ति के साथ उसका अनबन नहीं था। फिलहाल उसकी हत्या क्यों की गई है यह भी सामने नहीं हो पाया है।



