सीवान में एक शादीशुदा युवक को एक महिला से प्यार हो गया। इसके बाद वह अपनी ही पत्नी के जान का दुश्मन बन गया। हत्या की कोशिश की, जब अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुआ तो महिला को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। मामला जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा धाम का है। जहां एक महिला गुरुवार की शाम रोती बिलखती हुई थाने पहुंची और वहां पर मौजूद पुलिस वालों से अपनी जान की भीख मांगने लगी।

महिला ने थाने में कहा कि हुजूर मेरे पति मुझे जान से मारना चाहते हैं। मुझे घर से बाहर निकाल दिया है। मेरा गांव में कोई सहारा नहीं है। मैं आखिर जाऊं तो फिर जाऊं कहां, गांव में जहां-तहां रहकर अपनी जान बचाई फिर रही हूं। मुझे मेरे घर अब वापस नहीं जाना है। मेरा पति मेरी हत्या कर देगा। वह किसी औरत के प्यार में पागल हो गया है। और मुझे जलाकर मारना चाहता है। मैं किसी तरह वहां से भाग कर आई हूं मेरी उंगली भी जल गई है।

पीड़ित महिला की पहचान मैरवा धाम के संदीप प्रसाद की पत्नी गीता देवी है। गीता देवी ने बताया कि आज से तकरीबन 10 साल पहले संदीप प्रसाद के साथ उनकी शादी हुई थी। उसका एक 8 साल का बच्चा है। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन पिछले कुछ माह से उनके पति किसी औरत से मिलने जाने लगे। जब हमने इसका विरोध किया तो तुम अच्छी नहीं हो कहके मेरे जान के पीछे पड़ गए।

मेरे छोटे बच्चों को भी मारते पीटते लगे। गुरुवार की सुबह जान से मारने के लिए आग से जलाने की कोशिश की जिसमें मेरी उंगली जल गईं। फिर उन्होंने धक्का देकर बाहर निकाल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


