मुजफ्फरपुर : सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी दसवीं के परीक्षा परिणाम में संत जोसफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुजफ्फरपुर के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है। इस दौरान स्कूल की शत-प्रतिशत परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक खुशी से झूम उठे।
वहीं परीक्षा परिणाम आने के बाद सभी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी। बच्चों ने शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं स्कूल का परीक्षा परीणाम शत-प्रतिशत रहा।
वहीं स्कूल के वारसेनेय 95.8 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान जबकि प्रज्ञा सिंह 95.4 फीसदी अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वात्सल्य पालिवाल ने 95 फीसदी अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया।
इसके अतिरिक्त 73 छात्रों को 90 फीसदी से अधिक अंक, 102 छात्रों को 80 फीसदी से अधिक अंक और 105 छात्रों ने 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया। शेष सभी छात्रों ने 60 फीसदी से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए।

स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार, प्राचार्य सुबोध कुमार, अशोक कुमार सिंह, प्रभात कुमार, सुनील कुमार, शशिभूषण, धन्नंजय कुमार, रूपक कुमार व मनोज कुमार सहित संपूर्ण विद्यालय परिवार अपने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।










