मुजफ्फरपुर : शहर के कलमबाग चौक स्थित एक निजी होटल में इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर जागृति का बारहवां पदस्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान नए सत्र 2022-23 के लिए इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर जागृति के अध्यक्ष का पदभार भावना स्वाति ने संभाला। इसी प्रकार स्मृति बाला सचिव, अर्चना झा ट्रेजरर व माला सिंह एडिटर का पदभार संभाला।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने तालियों के साथ अध्यक्ष, सचिव, ट्रेजरर व एडिटर का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूनम ठाकुर ने इनरव्हील क्लब जागृति द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों और सामाजिक कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी देकर इसकी सराहना की।
इस अवसर पर अध्यक्ष भावना स्वाति ने कहा कि इनरव्हील क्लब जागृति का इंस्टावलेशन शिरोमणी था। आज से हमारा सत्र शुरू हुआ है। पिछले साल भी हम अध्यक्ष पद पर थे और इस बार भी अध्यक्ष का पदभार संभाला है।
वहीं कार्यक्रम में अनामिका, पूजा, सजायरा, कविता ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की। वहीं कार्यक्रम में मंच का संचालन रजनी जयसवाल ने किया। इस मौके पर सीजीआर लीली साहू, सिल्की सिन्हा, सुधा सिंह, निकुंज, स्नेहलता सहित अन्य मौजूद थे।








