मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना के नीमतला चौक पर एक किराए के मकान में नवविवाहिता की की जिंदा जलकर देर रात मौत हो गई। आसपास के लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, तबतक वह मर चुकी थी। उसका पूरा शरीर झुलस चुका था। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिला की पहचान कृष्णा कुमार की 19 वर्षीय पत्नी जुली कुमारी के रूप में हुई। उसकी सात महीने पहले ही शादी हुई थी। घटना की सूचना पाकर मायके वाले भी पहुंचे। उन लोगों ने पुलिस के समक्ष जुली के पति समेत अन्य ससुराल वालों पर उसे जिंदा जलाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया। कहा कि शादी के बाद से ही दहेज में एक लाख रुपए की डिमांड की जा रही थी। उन लोगों ने नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया है।

ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित
सुजीत ने बताया कि जुली के पति सास व ससुर भी उसको प्रताड़ित कर रहे थे। उसके ससुर घर पर भी आए थे। उन्होंने दहेज संबंधित बात भी की थी, लेकिन उन लोगों ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए दहेज देने से इनकार कर दिया था। इसी खुन्नस में आकर उसकी बहन को जिंदा जलाकर मार डाला गया। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अबू सैफी मुर्तुजा ने कहा कि जुली के परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




