गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने दो बाइक सवार युवकों के पास से शराब बरामद किया। बाइक सवार दोनों युवक अपने शरीर में शराब लपेट कर तस्करी के लिए जा रहे थे। तभी वाहन जांच के दौरान पुलिस ने शराब बरामद किया। घटना गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ के पास की है।

शराब बरामद करने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही बाइक भी जब्त कर ली गई है। दोनों तस्कर विशंभरपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर ग़ांव के निवासी है। पहले आरोपी का नाम अर्जुन कुमार यादव है, जिसकी उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है। वहीं दूसरे आरोपी का नाम प्रिंस सिंह है जिसकी उम्र 25 साल है। फिलहाल गिरफ्तार युवकों के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम द्वारा उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मामले के सन्दर्भ में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया की उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि बाइक से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही टीम कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधो मठ के पास वाहन जांच लगा दी। इसी दौरान दोनो तस्करों को उत्पाद विभाग द्वारा ने रोक कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान ही आरोपियों के पास से शराब बरामद की गई।




