पटना के परसा बाजार थाना अंतर्गत सुईथा गांव में शुक्रवार की देर रात एक बेटे ने अपने पिता को लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर डाला। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारा बेटा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि परसा बाजार थाना के सुईथा गांव निवासी देवेंद्र कुमार सिंह 55 वर्ष खेती बाड़ी का काम किया करते थे। शुक्रवार की देर रात उनका बेटा सागर कुमार 22 वर्ष घर पर आकर पित्ताशय विवाद शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि बेटा सागर कुमार अपने पिता से किसी काम के लिए पैसे की मांग कर रहा था। पिता के इंकार करने पर बेटे ने गुस्से में पिता को लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि बेटा पिता को इतना पीटा की पिटाई के क्रम में ही पिता की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते हैं परिवार के लोग और गांव मोहल्ला के लोग वहां जुट गए और हत्यारा बेटा सागर कुमार को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परसा बाजार थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सागर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। परसा बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि परिवार के बीच आपसी विवाद के कारण पुत्र ने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर डाली।




