मुजफ्फरपुर : खाद्य सामग्रियों पर टैक्स बढाने पर भड़के चिराग पासवान, बोले- यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है

मुजफ्फरपुर के कांटी स्थित मां छिन्मस्तिका मंदिर में दर्शन करने पहुंचे लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो सह सांसद खाद्य सामग्रियों पर टैक्स लगाने पर जमकर भड़के। कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है। कृषि प्रधान देश मे अब दूध, दही, घी और मक्खन आदि खाद्य सामग्रियों पर आम लोगो से टैक्स लेना यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक तरफ महंगाई आसमान छू रही है, डीजल पेट्रोल के मूल्यों में वृद्धि से ट्रांसपोर्टिंग पहले से महंगा है।

Chirag Paswan Again Targeted Nitish Kumar By Writing A Letter, Also Accused  Uncle Pashupati Paras Ann | चिराग का छलका दर्द, पत्र लिखकर नीतीश कुमार पर  साधा निशाना, चाचा पशुपति पारस पर

रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोगी खाद्य पदार्थो पर टैक्स लगाने से मध्यमवर्गीय और गरीब आम जनता को परेशानियां झेलनी पर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस पर पुनः विचार करने की मांग किया है। कहा कि गरीब परिवार के लोग रात को दूध रोटी खाकर सो जाते हैं। वे अब क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं PM से आग्रह करूंगा की इस पर विचार करें।

साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया की बिहार के कई जिलों में बारिश नहीं होने से धान की रोपाई नही हो सकी है। खेतों में दरारें पर चुकी है। जिन जिलो में बरसात अनुपात से कम हुई है, उस जिले में राज्यस्तरीय कमिटी बनाकर सर्वेक्षण की जाए और यथाशीघ्र उन जिलों को सुखार घोषित किया जाए। किसानों को इसका उचित मुआवजा भी दिया जाए।

वही दूसरी तरफ कांटी में बिजली संकट को लेकर स्थानीय युवाओ ने चिराग को बताया कि कांटी में एनटीपीसी होने के बावजूद यहां 5-6 घंटे ही बिजली आपूर्ति मिलती है। गर्मी के मौसम में कांटी वासियों को काफी परेशानी झेलनी पर रही है। इसके अलावा युवाओ ने बताया कि एनटीपीसी डैम से निकलने वाली छाई के डस्ट के कारण स्थानीय लोगो के साथ साथ राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर चिराग पासवान ने कहा कि जल्द ही कांटी एनटीपीसी के अधिकारियों से इस विषय मे वार्ता करेंगे।

इसके बाद मीनापुर में गत दिनों नदी में डूबकर तीन बच्चों की मौत पर सांत्वना जाहिर की। मीनापुर में जाकर पीड़ित परिवार से भी मिले। परिजन को इस दुख की घड़ी में साहस बढ़ाया। कहा कि सरकार की ये जिम्मेवारी है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading