भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के मटियारा गांव में पति ने अपनी पत्नी की जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। इसके बाद उसे जख्मी हालत में उसने उसके मायके के दरवाजे पर फेंककर फरार हो गया। इसके बाद उसके मायके वालों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

जख्मी नवविवाहिता कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत मटियारा गांव निवासी प्रिंस सिंह की 22 वर्षीया पत्नी पूजा कुमारी है। पीड़िता अपने पति का नाम सी सुनहरे अक्षरों में बड़े ही अरमान से हाथों में उसका नाम का टैटू बनवाया था, लेकिन वही पति ने उसे बेरहमी से पीट-पीटकर उसके ही घर के सामने फेंक दिया।

इधर जख्मी महिला के पिता सुधीर कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी बीते वर्ष 11 दिसंबर 2021 को कोईलवर थाना क्षेत्र के मटियारा गांव निवासी विनोद सिंह के पुत्र प्रिंस सिंह से बड़े ही धूमधाम से की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका पति बराबर नशे में धुत होकर आता और उनकी बेटी के साथ मारपीट करता है। शनिवार की देर शाम भी वह नशे के धुत में आकर पहले उनकी बेटी की जमकर पिटाई की।

इसके बाद जख्मी हालत में वह उसे उनके घर लाकर दरवाजे पर छोड़ कर भाग गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जबकि दूसरी ओर जख्मी महिला के पिता सुधीर सिंह ने ससुराल वालों की तरफ से पैसे की मांग की बातों से साफ इनकार किया है। हालांकि उसके पति ने उसकी पिटाई क्यों किया। इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है।



