सावन की दूसरी सोमवारी को अपनी मन्नतों के साथ गंगाजल लेकर निकले श्रद्धालु

भागलपुर:सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा धाम के लाखों कंवरिया की जन सैलाब उमड़ पड़ी है जहां उत्तरवाहिनी गंगा में जल भरकर अजगैबीनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद बाबा बैधनाथ धाम पैदल रवाना हुए है । वही सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मी मुस्तैद दिखे। वही बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने पहुंची छात्राओं ने भास्कर की टीम से बातचीत के दौरान बताई की सावन की आज दूसरी सोमवारी को लेकर व्रत रखी है और बाबा भोलेनाथ से नोकरी लगने की मन्नते मांगी है ।

सावन की दूसरी सोमवारी को अपनी मन्नतों के साथ गंगाजल लेकर निकले श्रद्धालु |  Lakhs of Kanwariyas left for Deoghar from Ajgaibinath Dham, Devotees came  out with Ganga water with their vows

गया के रहने वाली महिला कंवरिया निर्मला देवी ने बताई कि वे पिछले दस साल से सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर पैदल यात्रा करके बाबा बैधनाथ धाम में। जलाभिषेक करती है और बताई की अपने पति के लिए बाबा भोलेनाथ से सरकारी नोकरी की मन्नते मांगी थी और आज निर्मला देवी कि पति सव इंस्पेक्टर के पद पर नोकरी लगने के बाद अपने परिवार के साथ पिछले दस साल से लगातार बाबा भोलेनाथ का पूजा अर्चना के लिए अजगैबीनाथ धाम से जल भरकर पैदल बाबा बैधनाथ धाम जाकर जलाभिषेक करती है।

जल लेकर देवघर जाते लोग।

वही गया कि रहने वाली महिला कंवरिया सोनू प्रकाश ने बताई की व दूसरी बार बाबा ले दरबार जा रही है और बाबा भोलेनाथ से अपनी दीदी को तबियत ठीक होने को लेकर मन्नते मांगी थी जो आज उसकी दीदी स्वस्थ है और उनकी शादी एक आर्मी जवान से हुई है जो काफा खुश है जिसको लेकर इस बार दूसरी बार अजगैबीनाथ धाम से जलभर कर पैदल यात्रा कर बाबा बैधनाथ धाम जलाभिषेक के लिए जा रही है।

सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर भागलपुर जिले ले सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों की जन सैलाब उमड़ पड़ी है महिला पुरुष सुबह से ही मन्दिरोंके पहुंचकर पूजा अर्चना को लेकर लाइन में लगकर अपनी पारी का इन्तेजार कर रहे है।वही नाथनगर थाना इंस्पेक्टर मो सज्जाद हुसैन के दुवारा सुल्तानगंज से जल भरकर पैदल यात्रा जलाभिषेक के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के लिए थाना के गेट के पास जल सेवा लर शरबत की व्यवस्था को गई है। और सभी चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading