बगहा के लौकरिया थाना क्षेत्र स्थित नयागांव एसएसबी कैंप के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बगहा नगर के वार्ड नंबर 5 निवासी रामचंद्र पासी (50) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 17 जुलाई को रामचंद्र अपने घर से काम के सिलसिले में निकला था। शाम तक नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया था। लेकिन रामचंद्र पासी का कहीं भी पता नहीं चला। यहां तक की मृतक का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ बताने लगा।

इस संबंध में मृतक की पत्नी मानकी देवी ने पति के गुमशुदगी का आवेदन लौकरिया थाना में दिया था। लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मंगलपुर एसएसबी कैंप के बगल में बॉडी प्राप्त हुई है। जिसकी पहचान परिजनों ने की है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के असल कारणों का पता चलेगा।

पहले ही पत्नी ने जताया था हत्या का आशंका
रामचन्द्र पासी की पत्नी मानकी देवी ने लौकरिया थाना में पति के गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया था। आवेदक ने अपने आवेदन में जिस बात की संभावना व्यक्त की थी आखिर वही हुआ । आवेदिका ने दिए गए आवेदन में लिखा था कि मेरे पति गायब है, और संभवतः उनकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है, आवेदन में बताया गया है।

पत्नी ने इन लोगों पर लगाया है आरोप
थाने के तिनफेड़िया व दुधौरा कालोनी के साथ-साथ नरैनापुर के भी करीब आधा दर्जन लोगों के द्वारा उसके पति का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है। परिजनों का स्पष्ट आरोप है कि उनकी हत्या कहीं अन्यत्र की गई है तथा लाश को लाकर यहाँ पर फेंक दिया गया है और उस पर तेजाब डाल दी गई है।



