बगहा में 8 दिन बाद मिली युवक की ला’श:श’व को गलाने के लिए डाला ते’जाब

बगहा के लौकरिया थाना क्षेत्र स्थित नयागांव एसएसबी कैंप के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बगहा नगर के वार्ड नंबर 5 निवासी रामचंद्र पासी (50) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 17 जुलाई को रामचंद्र अपने घर से काम के सिलसिले में निकला था। शाम तक नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया था। लेकिन रामचंद्र पासी का कहीं भी पता नहीं चला। यहां तक की मृतक का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ बताने लगा।

एक की मौके पर ही मौत, दूसरा जख्मी, जीएमसी किया गया रेफर | One died on the spot in road accident in bagha; bihar bhaskar latest news - Dainik Bhaskar

इस संबंध में मृतक की पत्नी मानकी देवी ने पति के गुमशुदगी का आवेदन लौकरिया थाना में दिया था। लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मंगलपुर एसएसबी कैंप के बगल में बॉडी प्राप्त हुई है। जिसकी पहचान परिजनों ने की है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के असल कारणों का पता चलेगा।

पहले ही पत्नी ने जताया था हत्या का आशंका

रामचन्द्र पासी की पत्नी मानकी देवी ने लौकरिया थाना में पति के गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया था। आवेदक ने अपने आवेदन में जिस बात की संभावना व्यक्त की थी आखिर वही हुआ । आवेदिका ने दिए गए आवेदन में लिखा था कि मेरे पति गायब है, और संभवतः उनकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है, आवेदन में बताया गया है।

पत्नी ने इन लोगों पर लगाया है आरोप

थाने के तिनफेड़िया व दुधौरा कालोनी के साथ-साथ नरैनापुर के भी करीब आधा दर्जन लोगों के द्वारा उसके पति का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है। परिजनों का स्पष्ट आरोप है कि उनकी हत्या कहीं अन्यत्र की गई है तथा लाश को लाकर यहाँ पर फेंक दिया गया है और उस पर तेजाब डाल दी गई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading