जहानाबाद जिले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काको में एनएम की लापरवाही के कारण एक बच्चा की मौत हो गई। सातनपुर निवासी पिंकी देवी प्रसव हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को भर्ती कराया गया था। सोमवार को पिंकी कुमारी एक बच्चे को जन्म दिया जिसकी मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि लेकिन सही ढंग से स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इलाज नहीं करने के कारण बच्चा की मौत हो गई।

पिंकी देवी के परिजन आरोप लगाया है ।कि प्रसव के समय जो एन एम इलाज कर रही थी। वह सही ढंग से इलाज नहीं किया इसी के कारण बच्चे की मौत हो गई परिवार जनों के रोते-रोते बुरा हाल है। वही चिकित्सा प्रभारी शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि बच्चा को बचाने के लिए डॉक्टर द्वारा हर संभव प्रयास किया गया है। लेकिन बच्चे की मौत पेट में ही हो चुकी थी इसके कारण बच्चा नहीं बच पाया डॉक्टर के सूझबूझ के कारण बच्चा की मां को सही सलामत बचा लिया गया है।

उसके परिजन का आरोप गलत है। स्वास्थ्य कर्मी द्वारा बच्चों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। लेकिन प्रयास असफल रहा वही परिजन के आरोप है कि इसकी जांच कराई जाए लेकिन स्वास्थ्य कर्मी द्वारा कहीं से भी लापरवाही बरतने की कोई लेकिन जो भी हो जिस तरह से सरकारी अस्पतालों में लापरवाही का आलम रहता है ।

इस वजह से कई लोगों को जान गंवानी पड़ती है ।परिजन के आरोप पर चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि मैं इस घटना को खुद जांच किया है जांच में कहीं भी कोई दोषी नहीं पाए जा रहे हैं चिकित्सा कर्मी द्वारा हर संभव बच्चा को बचाने का प्रयास किया गया है ।इसलिए लापरवाही का आरोप निराधार है।


