बेतिया जिले में लगातार अभियान चलाकर फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार की देर रात तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने 60 ठिकानों पर छापेमारी कर 63 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
![]()
वहीं, सोमवार के दोपहर प्रेस रिलीज जारी कर बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं मद्य निषेध कानून को पूरी तरह लागू कराने के उद्देश्य से लगातार कार्रवाई हो रही है। इसके तहत बेतिया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 60 ठिकानों पर दबिश दी। बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि इस दौरान कुल 63 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

इस दौरान पुलिस ने कुल 146.5 लीटर देशी, विदेशी शराब सहित 6 मोटरसाइकिल , पांच मोबाइल , एक टैब, जब्त किया है। एसपी ने बताया कि समकालीन अभियान में वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 64 वाहन चालकों से जुर्माना के रूप में 32 हजार रुपये वसूला गया है। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न थानों क्षेत्रों में लगता समकालीन अभियान के तहत छापेमारी किया जा रहा है। फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा रहा है।




