CM नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव:2-3 दिन से ठीक नहीं थी तबीयत, खुद को किया आइसोलेट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद को सीएम आवास में आइसोलेट कर लिया है। सूत्रों की मानें तो पिछले दो-तीन दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ चल रहे थे। डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा था। हालांकि कोरोना के हल्के लक्षण ही दिख रहे थे और वह लगातार डिस्टेंस मेंटेन करते हुए बैठक में भी शामिल हो रहे थे।

Bihar Chief Minister Nitish Kumar Tested COVID-19 Positive Ann | Nitish  Kumar Corona Positive: नीतीश कुमार फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, राष्ट्रपति के  शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे थे CM

CM नीतीश कुमार अस्वस्थ होने के कारण ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। हालांकि इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह में आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल नहीं हुए थे।

बताया ये जा रहा था नीतीश कुमार दिल्ली से अपनी दूरी बना रहे हैं लेकिन, आज मिली जानकारी के मुताबिक, वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी वजह से वह कहीं आ-जा नहीं रहे थे। अपने आप को उन्होंने आइसोलेट कर लिया है। सूत्रों की मिली जानकारी के मुताबिक CM लगातार डॉक्टरों की निगरानी में है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

विधानसभा शताब्दी वर्ष समारोह से पहले करीब 6 मंत्री पॉजिटिव हुए थे

इससे पहले भी जब बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आने वाले थे, उस समय उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके साथ ही करीब 6 मंत्री भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद शामिल नहीं हो पाए थे।

पटना 94 नए केस मिले

बता दें कि पिछले 24 घंटे में पूरे बिहार की बात की जाए तो बिहार में 355 तो पटना में 94 नए मामले सामने आए। सोमवार को 355 तो वहीं रविवार 289 नए मरीज मिले थे। वहीं पटना में सोमवार को 94 तो रविवार को 102 नए मामले सामने आए थे। पटना में लगभग 3 सप्ताह बाद नए संक्रमितों की संख्या 100 से कम हो गई है। सोमवार को सहरसा में 57, भागलपुर में 27, अररिया में 21, सुपौल में 20 और गया में 15 संक्रमित मिले। इस तरह से बिहार में अब 1850 केस एक्टिव हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading