मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी का डिस्को पुल जहां आप शाम को मुफ्त में बेहतरीन लाइट का लुत्फ उठा सकते हैं। जी हां जिले में स्थित मोतीझील पूल पर लगी स्ट्रीट लाइट का नजारा शाम को डिस्को लाइट में तब्दील हो जाती है। सड़क के किनारे लगी लाइट आती जाती रही है जिससे दुर्घटना की पूरी आशंका बनी रहती है।

स्मार्टसिटी मुजफ्फरपुर की ये धज्जिया उड़ाते हुए ये गड़बड़िया सामने आ रही है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव की क्या व्यवस्था है, ये शाम को बड़े सरल रूप से दिख रहा है। शहर के कई अन्य पूल की भी स्थिति कुछ इसी प्रकार बनी रहती है जहां स्ट्रीट लाइट नियमित रूप से कार्य नहीं करते।

जैसे अखाड़ाघाट पूल की अगर हम बात करे तो वहां की स्ट्रीट लाइट की स्थिति भी काफी दयनीय है। अखाड़ाघाट पूल मुजफ्फरपुर का एक ऐसा पूल है जहां 24 घंटे वाहन का आवागवन रहता है। जहां हमेशा हादसे की स्थिति बनी रहती है।




