वैशाली जिले के हाजीपुर में 3 दिन पहले 6 संदिग्ध लोगों को साधु के भेष में पकड़ा गया था। बुधवार को इन सभी के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक युवक डंडे से मारपीट करता दिख रहा है। वो कहता है कि मौलाना से संपर्क है तुम्हारा.. हमारी संस्कृति का मजाक उड़ाने की हिम्मत कैसे की….डर नहीं लगता है तुम्हें…टारगेट क्या है तुम्हारा बोलो। मारपीट के बाद सभी को पुलिस को सौंप दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ कर सभी को छोड़ दिया है।

बैल के साथ भीख मांगकर घर चलाते हैं
ये सभी साधु के भेष में थे और बसहा बैल के साथ भीख मांग रहे थे। सभी मुस्लिम हैं। इधर, पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया। पुलिस पूछताछ में सभी ने बताया कि ये उनका पुश्तैनी धंधा है। वो बैल के साथ घर-घर जाकर लोगों से भीख मांगते हैं। और इसी से अपना जीवन चलाते हैं।

उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं सभी
रविवार को लोगों ने उन्हें पकड़ नगर थाना के पुलिस को सुपुर्द कर दिया था। हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के कदम घाट से उन्हें पकड़ा गया था। उनके पास से दो आधार कार्ड मिले हैं। इनकी पहचान उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रूपडीहा थाना क्षेत्र के- महबूब अली,सुबराती, मोहम्मद हसन, मोहम्मद करीम, सैयद अली, हलील अहमद के रूप में हुई है। सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। हाजीपुर शहर में कदमघाट से इन्हें पकड़ा गया है। लोगों ने बताया कि वो लोग कई दिनों से इन्हें देख रहे थे। शक होने के बाद हमने इन लोगों से पूछताछ की। इसके बाद सभी ने सच बताया कि वो मुस्लिम हैं। पकड़े गए सभी सन्यासी का चोला पहन घूमते हैं। उनके बाप-दादा भी इसी तरह मांगने-खाने का काम करते थे।

चाल-ढाल और उनकी गतिविधियों से लोगों को हुआ शक
दो दिन पहले 6 की संख्या में गेरूआ वस्त्रधारी नंदी बसहा के साथ हाजीपुर गंडक के कदम घाट पर डेरा जमाया था। वे सभी कथित रूप से 18 जुलाई को नालंदा हरनौत पहुंचे थे। दो-तीन दिन वहां बिताने के बाद 22 को यहां आए थे। नंदी बैल को पिकअप मालवाहक में लोड कर लाया गया था। दो दिनों तक गांव-गांव घूमने के बाद वे लोग यूपी जाने की तैयारी कर रहे थे।

बताया जाता है कि घाट और आसपास के लोगों को उन कथित संतों की चाल-ढ़ाल, उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगी। आसपास के युवकों को जब उन सभी छह कथित संतों पर शक हुआ तो उन पर नजर रखने लगे। मॉर्निंग वाक और घूमने-टहलने वाले आसपास के युवा नजर रखने लगे।गेरुआ वस्त्रधारी कथित संतों को असलियत में संदिग्ध होने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग घाट पर पहुंच कर उन सभी छहों को पकड़ लिया। कड़ाई से लोग उन्हें अपनी असलियत बताने को कहा। पहले तो वे लोग अड़े रहे। बसहा बैल के साथ गांव-गांव घुमकर मांगते-खाते हैं।

पुस्त-दर-पुस्त भगवान भोलेनाथ की भक्ति, भिक्षाटन करते आ रहे हैं। सबूत के तौर पर उनमें से दो ने अपना आधार कार्ड भी दिखाया जिस पर नाम था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने उन सभी को हिरासत में लिया।इधर, इस मामले में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि पिटाई वायरल वीडियो में एक नामजद समेत आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर FIR नगर थाने में दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
