भोजपुर के धनगाई थाना क्षेत्र के कुसहां टोला गांव में बुधवार की सुबह मुंह बोले मामा ने भांजा को घर से बुलाकर धारदार हथियार से गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसके बाद उसे इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

जख्मी युवक धनगाई थाना क्षेत्र के महुरही गांव निवासी विश्वनाथ बिंद का 25 वर्षीय पुत्र सुनील चौधरी है। इधर, सुनील चौधरी ने बताया कि वह एक वर्ष पूर्व मामा गुड्डू बिंद के साथ मजदूरी करने गया था। जहां काम खत्म करने के बाद 500 मिला तो उसने 250 रुपए उसे दे दिए थे और 250 खुद ले लिया था। लेकिन युवक का कहना था कि 500 रुपये में से 400 रुपये मुझे चाहिए। उसी बात को लेकर एक वर्ष पूर्व विवाद हुआ था।

बुधवार सुबह सुनील चौधरी अपने घर पर था। तभी मुंह बोले मामा गुड्डू बिंद उसके घर आया और उसे बुलाकर कुसहां टोला गांव ले गया। जहां उसने धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे धर दबोचा और सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी।

इधर, धनगाई थाना इंचार्ज ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक बक्सर जिला के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के सलसजा गांव का निवासी है।



