नालंदा : राजगीर बख्तियारपुर रेलखंड के पावापुरी हॉल्ट के पास क्षत-विक्षत हालत में एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के गुलनी गांव निवासी नंदू महतो के 18 वर्षीय पुत्र मुरारी कुमार के रूप में की गई है। वर्तमान में मृतक लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर किराए के कमरे में रहता था और मोबाइल की दुकान कंचनपुर में चलाता था।

बुधवार सुबह जब लोग काम के लिए खेतों की ओर निकले, जिसके बाद इसकी सूचना बिहार शरीफ रेल जीआरपी एवं स्थानीय दीपनगर थाना पुलिस को दी गई। परिजन ने बताया कि युवक बिहार शरीफ में रहकर प्रत्येक दिन मोबाइल दुकान खोलने कंचनपुर जाता था। बीती शाम से वह अपने कमरे पर नहीं लौटा था। आज सुबह पुलिस के द्वारा उन्हें सूचना मिली कि एक युवक का शव रेल पटरी किनारे पड़ा हुआ है। इसके बाद वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की। हालांकि मौत कैसे हुई है, इस बारे में सस्पेंस बरकार है।

इधर, दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुस्ताक ने बताया कि शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। यह सुसाइड है या हत्या इसकी जांच की जा रही है। हालांकि शव देखने से प्रतीत होता है कि ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।




