नालंदा में एक मरीज के अस्पताल पहुंचते ही हड़कंप मच गया। डॉक्टर भी भागने लगे। दरअसल, एक युवक को सांप काट लिया था। इसके बाद उसने सांप को पकड़ लिया। फिर लोगों ने टिफिन में बंद कर दिया। मरीज के साथ-साथ टिफिन में सांप लेकर भी लोग अस्पताल पहुंचे। मामला बुधवार की सदर अस्पताल का है।

डॉक्टर ने लोगों से जब पूछा कि इस टिफिन में क्या है। इसके बाद लोगों ने टिफिन दिखाते हुए कहा कि सांप है। यह सुनते ही डॉक्टर भी सकते में आ गए। सांप ने जिस युवक को काटा था। वह भी डॉक्टर को बोला कि इसी सांप ने काटा है। इस वजह से इसको पकड़कर लाया गया है। अस्पताल में जिंदा सांप देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जुट गई। अस्पतालकर्मी भी पहुंच गए।

पानी पीने के दौरान सांप ने काटा था
सांप को देखने के बाद डॉक्टर ने इलाज शुरू किया। युवक जयराम यादव की हालत ठीक है। वह परबलपुर थाना इलाके के लड़ुआरी गांव का है। बुधवार को खेत में काम करने के दौरान सांप ने काट लिया था। निवासी जयराम यादव ने बताया कि खेत में आरी बना रहा था । इसके बाद पानी पीने के लिए चापाकल पर गया, जहां सांप ने उसे काट लिया। पीड़ित युवक का भतीजा बब्लू कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान डॉक्टर पूछते हैं कि कौन सा सांप काटा है। इस कारण वह सांप को पकड़ ले आएं हैं।

बरसात में बढ़ी सर्पदंश की घटनाएं
बारिश की वजह से सर्पदंश की घटनाएं जिले में बढ़ गई है। बुधवार को ही बिहार थाना क्षेत्र के उपरावां गांव में जलावन लाने के दौरान महिला सर्पदंश की शिकार हो गई । महिला कुंदन कुमार की पत्नी नीरू देवी है । परिजनों ने बताया कि सुबह में खाना बनाने के लिए जलावन लाने गई थी । इसी दौरान वह सर्पदंश की शिकार हो गई । इसके बाद परिजन उसे इलाज कराने के बजाय झाड़-फूंक कराने लेकर चले गए । दोपहर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।। इसके बाद उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया । इलाज के बाद महिला की हालत ठीक है।



