4 साइबर अ’पराधी गि’रफ्तार:20 अलग-अलग बैंकों के 78 एटीएम कार्ड ब’रामद

बेतिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर करवाई करते हुए चार साइबर क्राइम से जुड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए मझौलिया थाना अध्यक्ष अशोक कुमार साह ने बताया की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान थाना क्षेत्र के दुबौलिया चौक से दो बाइक सवार चार साइबर क्राइम अपराधियों को 78 एटीएम कार्ड,एक आई फोन सहित 17 एंड्रॉयड मोबाइल सहित पासबुक एवं चेक बुक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Lucknow: Four cyber criminals who cheated 20 crores arrested found accounts  in the names of laborers used to spend money like this - लखनऊः 20 करोड़ की  ठगी कर चुके चार साइबर

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मझौलिया थाना क्षेत्र के दुबौलिया चौक पर वाहन जांच की जा रही थी।इसी दौरान पूर्वी चम्पारण के सुगौली के तरफ से आ रहे दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 20 अलग अलग बैंकों के 78 एटीएम कार्ड एक आई फोन सहित 17 एंड्रॉयड मोबाईल फोन पासबुक चेकबुक सहित स्कुटी व प्लसर बाइक बरामद करते हुए चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया गेया है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जिले के श्रीनगर पूजहाँ थाना क्षेत्र के झौआ टोला रानहा गांव निवासी श्यामबिहारी बैठा का पुत्र राहुल कुमार, बैरिया थाना क्षेत्र के पखनहा बाजार निवासी सतन राम का पुत्र राजु राम एवं मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया गांव निवासी रमेश बैठा का पुत्र पप्पु कुमार उर्फ अदित्य कुमार तथा सुरेश बैठा का पुत्र दीपक उर्फ आर्यन कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया की चारों अपराधियों से पुछ ताछ के बाद जेल भेज दिया गेया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading