बगहा। बगहा अनुमंडल में चौतरवा के पास स्थित बाबा का पुल इस वर्ष फरवरी माह में अ’चानक द’ब गया और कुछ हिस्सा टू’ट भी गया है। जिसके कारण यातायात बा’धित हो गया है। पुल टू’टने के कारण तीन पहिया और चार पहिया वाहन का परिचालन बिल्कुल बंद हो गया था।
जिसके बाद प्रशासन के तरफ से आ’वागमन को ब’हाल करने के लिए बगल में डायवर्सन का निर्माण 29 फरवरी को कराया गया था। लेकिन सिकरहना नदी में पानी आने से उसके धारा के दबाव से डायवर्सन टू’ट कर ब’ह गया है। परिणाम स्वरूप आवागमन बा’धित हो गया है।
पुल व डायवर्जन टू’टने की वजह से हरदी नदवा, सलाह बरियरवा, रायवारी महुअवा, झारमहुुई, भैरोगंज, बांसगांव मंझरिया आदि पंचायत के लोगों का संपर्क शहर से टू’ट गया है।
वही लगुनहा – चौतरवा, पतिलार, चंद्रपुर रतवाल आदि पंचायत के लोग जिनका खेती बारी पुल के उस पार है उनका भी यातायात रुक गया है। पुल ध्व’स्त होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब डायवर्सन भी टू’ट गया है जिसके वजह से लोग परेशान हैं।

