मोतिहारी : राजा बाजार निवासी प्रशांत उर्फ बजरंगी की पत्नी साक्षी की मौत गोली लगने से हो गयी गोली सिर के नीचे दाहिनी कनपटी में लगी थी. बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद गंभीर हालत में प्रशांत कुमार ने मोतिहारी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान साक्षी की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजन शव को निजी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गये इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जा में ले लिया. वहीं, मायकेवालों ने पेशकार प्रशान्त पर पत्नी साक्षी की हत्या करने का आरोप लगाया है.

मोतिहारी सदर के डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि मोतिहारी नगर का निवासी प्रशांत एडीजे 6 के न्यायालय में पेशकार के पद पर कार्यरत है. वह स्थानीय राजाबाजार निवासी मनोज कुमार सिंह की पुत्र है. साक्षी को एक पुत्र और एक पुत्री है. साक्षी की मौत सिर में गोली लगने से हुई है, लेकिन उसने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गयी है, यह फिलवक्त स्पष्ट नहीं हो सका है.

हालांकि, सवाल यह भी चर्चा में है कि घटना में इस्तेमाल हुई पिस्तौल घर में कैसे पहुंची? घटना के बाद मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम पहुंची और हत्या या आत्महत्या के एंगल से जांच की. जांच के दौरान टीम को कमरे से पिस्टल मिली जिसे एफएसएल की टीम अपने साथ ले गयी है. टीम पिस्टल पर हाथ के निशान से हत्या के कारणों का पता लगायेगी. वहीं घटना के पीछे के कारणों में तरह-तरह की चर्चा है लेकिन किसी का अब तक इसका प्रमाणिक आधार नहीं मिल पाया है.

सबसे खास बात यह है कि घटना के बाद से साक्षी के पति प्रशांत समेत सभी परिजन घर छोड़ फरार हो गए हैं. जांच के लिए पुलिस परिजनों की तलाश कर रही है. पडोसी विजय कुमार राय ने कहा कि गोली लगने से साक्षी नामक महिला की मौत हो गयी है. गोली कैसे लगी इसकी जानकारी से इंकार करते हुए कहा कि महिला का व्यवहार अच्छा रहता था. वहीं, सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि महिला मानसिक रुप से परेशान थी, अब हत्या है या फिर आत्महत्या, यह जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा.



