रोहतास के जिले के बहुचर्चित इको पर्यटक स्थल तुतला भवानी वाटर फाल में गुरुवार को जल का प्रवाह एक बार शुरू हो गया। बताते है कि आठ माह बाद वाटर फाल में पानी लौटा है। देर से बरसात होने के कारण प्राकृतिक का यह नजारा पर्यटकों को देखने को नहीं मिल रहा था।
परंतु पिछले कुछ दिनों से वाटर फाल के जल ग्रहण क्षेत्र में बारिश होने से अब प्रवाह फिर से शुरू हो गया। गुरुवार को वाटर फाल में जैसे ही पानी आया, वहां मौजूद कुछ पर्यटकों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
शुक्रवार को वाटर फाल अपने पूरे रौ में है और पर्यटक यहां आने लगे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वाटर फाल में कैसे जलप्रवाह आता है और थोड़ी देर में अपना मूल स्वरूप ग्रहण कर लेता है। मौके पर मौजूद लोग प्रकृति के इस नजारे को देख उत्साह में भर शोर करने लगते हैं।
ज्ञात हो कि कैमूर वन्य आश्रयणी प्रबंधन योजना के तहत 58ण्28 लाख की लागत से कैमूर पहाड़ी की गोद मे बसे अनुमंडल क्षेत्र के प्राचीन तुतला भवानी धाम को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा बाल्मीकिनगर टाइगर प्रोजेक्ट में निर्मित झूले की तर्ज पर यहां भी हैंगिग ब्रिज का निर्माण किया गया है।
हैंगिग ब्रिज का निर्माण वाटर फॉल होकर गुजरने वाले रास्ते पर किया गया है। साथ ही धाम तक जाने के रास्ते को ऑल वेदर रोड निर्माण भी किया गया है। ताकि बरसात के मौसम में भी मंदिर तक पर्यटक आराम से जाकर माता का दर्शन करते हुए वाटर फॉल का आनंद उठा सकें।
