चेन्नई में प्रवासी का मौत परिजनों में मातम पोस्टमार्टम का लगाया गुहार। मृतक कटोरिया थाना क्षेत्र के मनिया पंचायत अंतर्गत गाड़वरण गांव के रामेश्वर यादव का 26 वर्षीय पुत्र ब्रह्मदेव यादव के नाम से पहचान हुई। मामला कटोरिया थाना क्षेत्र के मनियां पंचायत अंतर्गत गाड़वरण गांव का है। जहां मजदुरी करने चेन्नई गए हुए थे वहां उनकी मौत होने पर घर लाते ही गांव में पसरा सनाटा।

परिजनों ने शव को कटोरिया थाना लाकर पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई है। वही मृतक की पत्नी ने बताई तिलवारी गांव के ठेकेदार ने मेरे घर आकर मेरा पति को काम कराने के लिए चैनेई मद्रास ले गया।जो 13 जुलाई को घर से मद्रास के लिए निकला था।तव से मोबाइल पर बात करना चही किन्तु ठेकेदार द्वारा वातचित नहीं कराया।

उसके वाद चार दिन पहले पति का तवीयत खराब होने की सूचना मिलने पर मृतक का बड़ा भाई तुलसी यादव मद्रास जाने के लिए हवाई जहाज का टिकट कोलकाता से कराया। ठेकेदार ने उसे मुद्रास आने से पहले रोक दिया गया। आज पति का शव लेकर आया है।

मृतक की पत्नी नॉनी देवी ने आरोप लगाया है कि पति की हत्या का आशंका जताई है और शव का पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई। वहीं कटोरिया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने बांका भेज दिया गया। मृतक का शादी 3 वर्ष पूर्व हुई थी उसे अब तक एक भी संतान नहीं था। उनकी पत्नी नोनी देवी मां फुलिया देवी एवं भाई तुलसी यादव का रो रो कर बुरा हाल कर रखा था इधर मृतक पत्नी छाती पीट-पीटकर रो रही थी और कह रही थी पेट में पल रहा उनके बच्चे किसे पापा कहेंगे। यह कह कर दहाड़ मारकर दहाड़ कर बेहोश हो जा रही थी।

इधर ठेकेदार का भाई का कहना हे कि मृतक मद्रास में बिहार चल रहा था चूंकि वहां पर कोई काम धंधा नहीं था।इसी बीच इनका निधन हो गया। कटोरिया थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने शव का पोस्टमार्टम कराने बांका भेज दिया।


