भागलपुर में इशाकचक निवासी मोहम्मद आशिक (23) ने अपनी प्रेमिका (22) से कोर्ट में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों दंपती किराए के मकान में रहने लगे। इसके बाद लड़के के पिता मोहम्मद नकिब ने इशाकचक थाने में अपने बेटे के अपहरण होने की शिकायत की। इसके बाद इशाकचक थाने ने युवक और युवती दोनों के बारे में पता किया। तो दोनों अपनी खुशी से शादी के बाद किराए के मकान में रह रहे थे। युवक और युवती ने बीते 18 जुलाई को कोर्ट में शादी कर ली थी। इसके बाद पिता ने गुस्से में थाने के बाहर ही हाईवोल्टेज ड्रामा करना शुरू दिया। पिता नकिब ने थाने के बाहर ही अपने बेटे को खूब गाली-गलौच किया।

पिता नकिब का कहना था कि लड़की वालों ने लड़के को बहला फुसला कर शादी करवाया है। उन्हें धोखा दिया है। साथ ही पिता ने और ऊपर करवाई करने की बात कही। इस दौरान लड़के के पिता और माता दोनों अपने बेटे को पीटने की धमकी दिए जा रहे थे। हालांकि थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने उन्हें समझने बुझाने की खूब कोशिश की।

वहीं युवक मोहमद आशिक का कहना था कि उनके ऊपर लड़की वाले ने कोई दबाव नहीं बनाया है। उन्होंने अपनी मर्जी से ये शादी की है। युवक ने बताया कि वे दोनों पिछले 3 साल से प्रेम कर रहे थे। लेकिन उनके माता पिता इस शादी के लिए मान नहीं रहे थे। तब जाकर दोनों से कोर्ट में शादी कर ली। साथ ही बेटे ने पिता पर आरोप लगाया कि मेरे पिताजी दहेज नहीं मिलने के कारण इतना गुस्सा दिखा रहे हैं। उनको पता था कि मेरा अपहरण नहीं हुआ है। हम दोनों किराए के मकान में रह रहे थे तो मां और पिताजी रोज आकर गाली गलौच करते थे। वहीं युवती ने भी बताया कि हम दोनों ने अपनी मर्जी से ये शादी की है।




