जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत गरही डैम में शुक्रवार की दोपहर एक किशोर के डूबने से मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम सा मच गया।किशोर की पहचान आरिफ अंसारी 14 वर्ष,पिता तौफीक इस्लामनगर गरही गांव के रूप में हुए है।

घटना की जानकारी देते हुए मृत किशोर के परिजन ने बताया कि दोपहर को मवेशी चराने गरही डैम के समीप गया था।अचानक तेज बारिश होने लगी। तेज बारिश के होने दौरान बालक घर आने के लिए गरही डैम के फाटक को पार करने लगा और पैर फिसल गया। इस वजह से बालक गहरे पानी में डूब गया। साथी बच्चे ने बालक के डूबने की खबर परिजनों को दिया।आनन फानन में ग्रामीणों के द्वारा बच्चे को डैम से निकला गया और स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

यहा डॉक्टर ने बेहतर इलाज के सदर अस्पताल में रेफर किया गया। सदर अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के दौरान बालक को मृत घोषित कर दिया। इधर डॉक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम कर शव को परिजन को सौप दिया गया।बताया जाता है को मृत बालक 9वी कक्षा में पढ़ता था।बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।




