गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान को दिल का दौरा पड़ा है। वह शहर के एपी कॉलोनी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती हैं। वहां उनका इलाज चल रहा है। निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल स्वस्थ है। हार्ट अटैक के माइनर लक्षण प्रारंभिक जांच में दिख रहे हैं। बहरहाल उनसे किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है।

मेयर के शुभचिंतकों ने बताया कि मेयर गणेश पासवान हर दिन मॉर्निंग वाक करते हैं। शुक्रवार की सुबह भी वह मार्निंग पर थे। साथ में उनका सरकारी बॉडी गार्ड भी था। मार्निंग वाक के दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ तो वह सड़क पर ही बैठ गए। गार्ड ने उन्हें संभालने की कोशिश की और घर चलने की बात कही। इस बीच सीने का दर्द और भी बढ़ गया। मेयर बेचैन होने लगे और गार्ड से उन्होंने कहा कि घर नहीं हमें अब निजी नर्सिंग होम ही ले चलो। इस पर आननफानन में उन्हें निजी गाड़ी से एपी कॉलोनी स्थित शुभकामना नर्सिंग होम लाया गया। निजी नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल आईसीयू में भर्ती किया। फिलहाल स्थित सामान्य है।

खास बात यह है कि मेयर गणेश पासवान 35-40 के बीच की है। यही नहीं मेयर अपने स्वास्थ्य के प्रति भी खूब सचेत रहते हैं। साथ ही मॉनिंग वाक के साथ ही वे वर्क आउट भी करते हैं। इधर मेयर के स्वास्थ्य बिगड़ने की खबर सुन कर उनके शुभ चिंतक और समर्थकों का अस्पताल में आना- जाना बना हुआ है।





‘