5 विधायकों को ध’मकी देने में ह’वाला का’रोबारियों की सं’लिप्ता: STF ने कॉल डिटेल खंगाला तो मुजफ्फरपुर से जुड़ा कनेक्शन

हरियाणा व बिहार STF और मुजफ्फरपुर पुलिस के हत्थे चढ़े फिशिंग और हवाला कारोबार से जुड़े पांच शातिर से पूछताछ में कई अहम जानकारियां निकलकर सामने आई है। हालांकि, पुलिस ने इसका अभी खुलासा नहीं किया है। लेकिन, ये वही गिरोह है, जिसने हरियाणा के कांग्रेस और भाजपा के पांच विधायकों को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी थी।एक ही मोबाइल नम्बर से पांचों को धमकी मिली थी। जिन्हें धमकाया गया था उसमें साढ़ौरा की कांग्रेस विधायक रेणुबाला, सफीदो के कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली, सोहना के भाजपा विधायक संजय सिंह और सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार शामिल है। इन्हें 28 से 30 जून के बीच मोबाइल पर कॉल कर धमकाया गया था। वहैं बादली के कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स के घर पर हमला हुआ था और धमकी भी दी गयी थी।

छानबीन करती टीम।

धमकी भरे नम्बर से लाखों का मिला ट्रांजैक्शन

इसी मामले की जांच हरियाणा STF ने शुरू की। जब मोबाइल नम्बर का कॉल डिटेल खंगाला गया तो टीम चौंक गयी। जिस नम्बर से धमकी दी गयी थी। उससे हर दिन और हर महीने लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन लगातार हो रहा था। इसके बाद टीम उस नम्बर को ट्रेस करती हुई मुजफ्फरपुर तक पहुंची। यहां से गोपालगंज और मुजफ्फरपुर के पांच शातिरों को दबोचा गया। इनकी पहचान मुजफ्फरपुर सरैया के सरोज पंडित, गोपालगंज विकास कुमार, राधे श्याम और सादिक अनवर है। जबकि एक युवक को अभी सन्देह के आधार पर हिरासत में रखा गया है।

सैंकड़ो डेबिट कार्ड और बैंक पासबुक मिले

ये सभी सदर थाना के यादव नगर और अहियापुर के अयाची ग्राम मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। जहां से इन्हें दबोचा गया है। इनके पास से सैंकड़ो डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और बैंक पासबूक बरामद हुआ है। जिस नम्बर से धमकी दी गयी थी। वह मोबाइल भी बरामद होने की चर्चा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।

कई सवालों के जवाब खोज रही पुलिस

अब STF ये जानने की कोशिश कर रही है कि हरियाणा के विधायक को इनलोगों ने क्यों धमकाया था। इनकी पहुंच किस तरह हरियाणा तक है। या फिर इनके नम्बर का इस्तेमाल कर इनके आका ने ये हरकत की थी। इन सारे सवालों का जवाब खोजने में STF और जिला पुलिस जुटी हुई है। टीम को यकीन है कि इनका कनेक्शन पाकिस्तान और सऊदी अरब से जुड़ा हुआ है तो निश्चित तौर पर बॉर्डर पार से ही ये हरकत की गई होगी।

आज किया जा सकता खुलासा

SSP जयंतकांत ने बताया कि कार्रवाई पूरी होते ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। इसके बाद हरियाणा पुलिस इन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रवाना होगी। फिलहाल सभी से सदर थाना पर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा ये लोग हवाला और फिशिंग के लिए जिनका बैंक अकाउंट इस्तेमाल करते थे। उनलोगों से भी पूछताछ करने की कवायद की जा रही है।

बता दें कि पकड़े गए शातिर फिशिंग के अलावा हवाला के कारोबार से भी जुड़े हुए हैं। लकी ड्रा और KBC में इनाम जितने का झांसा देकर लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। इसके अलावा हवाला के पैसे को व्हाइट मनी में तब्दील कर भेजते हैं। इसके लिए गरीब महिला और बुजुर्गों के खाते का इस्तेमाल करते हैं। इसके बदले उन्हें 15-20 हजार रुपए महीना देते है। प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर इन शातिरों को मास्टरमाइंड द्वारा 6% कमीशन दिया जाता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading