पटना ; एयरपोर्ट से रोड शो पटना के बेली रोड स्थित कारमेल हाई स्कूल से शुरू होकर, आयकर गोलंबर, मौर्य कॉम्पलेक्स, डाक बंगला चौराहा, जेपी गोलंबर होते हुए पटना गांधी मैदान के उत्तरी छोर गंगा नदी के किनारे बने ज्ञान भवन तक चला.

इस दौरान पटना एयरपोर्ट से ही हजारों बीजेपी कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर सवार होकर तथा पैदल जेपी नड्डा के काफिले के साथ चलते रहे. इस दौरान भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे भी लगातार गुंजायमान होते रहे.

पटना एयरपोर्ट से निकलने के बाद कुछ दूरी पर आकर जेपी नड्डा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद रथ में सवार होकर वे जेपी गोलंबर के लिए निकल पड़े. नड्डा के स्वागत के लिए कई जगहों पर स्टैंड और स्वागत द्वार लगाए गए. लोगों की ओर से पुष्पवर्षा की गई.

रोड शो में जेपी नड्डा के साथ प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल, रविशंकर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन समेत बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे. स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया.

बीजेपी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को बिहार में शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. इसे लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. बीजेपी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए रोड शो का आयोजन किया.
