सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर शिव भक्तों ने 70 फीट का कांवर लेकर पवित्र जल लाने के लिए पहलेजा गंगा घाट रवाना हो गए। यहां से वैशाली जिले के भूतनाथ मंदिर में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। 70 फीट के कांवर को उठाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।

दो साल से बंद थी कांवर यात्रा
श्रद्धालुओं का कहना है कि पहलेजा गंगा घाट से शिव भक्त पूजा अर्चना के साथ गंगा का पवित्र जल लेकर सिमरवारा स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर जाएंगे। सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। 70 फीट कांवर के साथ श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ पहलेजा गंगा घाट के लिए रवाना हुए।

हर साल इस मंदिर से इसी तरह भव्य कांवर यात्रा निकाली जाती है। लॉकडाउन होने की वजह से बीते दो सालों से कांवर यात्रा नहीं निकाली गई थी। इस साल बड़े धूमधाम से कांवर यात्रा निकाली गई है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कावंर यात्रा में प्रवीण कुमार, राकेश पासवान, रंजीत रजक, हर्ष, नितीश पासवान, निशांत कुमार, विशांत पासवान, अभिषेक राजा, सुजय कुमार, मुकेश महतो, भोला पासवान, रामनाथ पासवान समेत दर्जनों शिव भक्त शामिल हैं।




