मधुबनी के कमला नदी में बढ़ा जलस्तर:दहशत का माहौल, कांवरियो के जल भरने को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा

मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल स्थित कमला नदी के जल स्तर में भारी वृद्धि देखी जा रही है। नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण जयनगर के आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फैलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर परिवाद दायर करने पर गुस्साए पारस, प्रिंस ने  जारी किया लेटर | Union Minister, Prince Raj issued letter, angry over  filing in court against Prime ...

बताते चलें कि नेपाल में जल अधिग्रहण क्षेत्रों में बीते दो दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण जयनगर अनुमंडल स्थित कमला नदी में जल स्तर में वृद्धि को लेकर वहा के आस पास के लोगो में बाढ़ को लेकर दहसत का माहौल बना हुआ है। सावन को लेकर कांवरिया जहां कमला नदी में जल भरते है इसको लेकर समिति के द्वारा कांवरियो के जल भरने को लेकर करी सुरक्षा के प्रयाप्त बंदोबस्त किया गया है।

वही नदी के जल स्तर में वृद्धि से शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 6,7 एवं 12 गरही टोला एवं जयनगर प्रखंड के बेलही दक्षिणी पंचायत के ईसलामपुर, खैरामाठ, डोङवार पंचायत के ब्रह्ममोत्तर, डोङवार एवं कोरहिया पंचायत के टेढ़ा गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

मालूम हो की ये सभी गाँव कमला नदी के तटबंध के भीतर बसा हुआ है।वही यहां के लोगो का कहना की कमला नदी के जल स्तर में वृद्धि को लेकर विभागीय पदाधिकारियों की स्थिरता के कारण लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि अगर कमला नदी में इसी तरह जल स्तर बढ़ती रही तो आसपास के इलाकों में पानी घुस जायेगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading