मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल स्थित कमला नदी के जल स्तर में भारी वृद्धि देखी जा रही है। नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण जयनगर के आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फैलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बताते चलें कि नेपाल में जल अधिग्रहण क्षेत्रों में बीते दो दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण जयनगर अनुमंडल स्थित कमला नदी में जल स्तर में वृद्धि को लेकर वहा के आस पास के लोगो में बाढ़ को लेकर दहसत का माहौल बना हुआ है। सावन को लेकर कांवरिया जहां कमला नदी में जल भरते है इसको लेकर समिति के द्वारा कांवरियो के जल भरने को लेकर करी सुरक्षा के प्रयाप्त बंदोबस्त किया गया है।

वही नदी के जल स्तर में वृद्धि से शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 6,7 एवं 12 गरही टोला एवं जयनगर प्रखंड के बेलही दक्षिणी पंचायत के ईसलामपुर, खैरामाठ, डोङवार पंचायत के ब्रह्ममोत्तर, डोङवार एवं कोरहिया पंचायत के टेढ़ा गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

मालूम हो की ये सभी गाँव कमला नदी के तटबंध के भीतर बसा हुआ है।वही यहां के लोगो का कहना की कमला नदी के जल स्तर में वृद्धि को लेकर विभागीय पदाधिकारियों की स्थिरता के कारण लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि अगर कमला नदी में इसी तरह जल स्तर बढ़ती रही तो आसपास के इलाकों में पानी घुस जायेगी।



