अगर आप सभी आज जिंदा है तो वह नरेंद्र मोदी की देन है… ये कहना है बिहार के मंत्री रामसूरत राय की। राम सूरत राय अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। पिछली बार विभाग में तबादलों को लेकर सरकार से सीधे टकराए थे। इस बार अपने क्षेत्र में दो दिनों के प्रवास में लोगो को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने साफ कहा कि यदि आप लोग जिंदा है तो वो दें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है।

मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के अवसर पर शुक्रवार को हैदराबाद से आये बीजेपी एससी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एस. कुमार राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सीताराम रवि और कपिल कुमार, संजीव कुमार के साथ औराई के सभी मंडलों के संबधित मोर्चा और कई नेताओं और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस दौरान एक आमसभा कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से राजस्व मंत्री सह औराई विधानसभा से बीजेपी विधायक रामसूरत राय ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल मे सभी देशों का बुरा हाल था बगल में पाकिस्तान का भी हालत टीवी मीडिया के माध्यम से आप सभी ने देखा होगा यहां भी जितने लोग है उनके रिश्तेदार, दोस्त कहीं न कही कोई न कोई जरूर कोरोना से मर गया होगा। इस दौरान हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी सभी को मुफ्त में टीकाकरण कराया। अगर आज मोदी जी नहीं होते तो शायद कोई जिंदा नहीं होता।




