बिहार में 290 नए पॉजिटिव केस मिले:राज्य में अब एक्टिव मरीज की संख्या 1476, पटना में 114 नए मरीज मिले

बिहार में पिछले 24 घंटों में राज्य में 1 लाख 14 हजार 412 सैंपल की जांच की गई। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1476 हो गई। रिकवरी रेट 98.37 है। बिहार में अब तक कुल 8 लाख 29 हजार 834 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।कोरोना का रफ्तार थोड़ा बढ़ा हुआ है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो बिहार में कुल 290 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus Updates: कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक! 24 घंटे में 2,568 नए मामले,  कल के मुकाबले 18.6 फीसद की गिरावट - Coronavirus Updates India reports 2568  fresh cases 2911 recoveries and 20 deaths ...

वही कल ये संख्या 266 थी। पटना की बात करे तो पिछले 24 घटों में 114 नए मामले सामने आए हैं। वही कल ये संख्या 84 थी। नए मरीजों के मिलने मामले में आज पटना में 4 दिन बाद 100 से अधिक मरीज मिले हैं और बाकी जिलों से ऊपर है। जबकि 8 जिलों में एक भी मरीज नही मिले हैं।

इसके अलावा सहरसा और सुपौल में 20-20, रोहतास में 19, अररिया में 16, पूर्णिया में 11, भागलपुर में 9, मधुबनी और वैशाली में 7-7, सारण और मुंगेर में 6, औरंगाबाद, किशनगंज, नालंदा और समस्तीपुर में क्रमश: 5-5-5-5, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और शेखपुरा में 4-4-4, दरभंगा में 3, जमुई, गोपालगंज, जहानाबाद, कटिहार और शिवहर में क्रमश: 2-2-2-2-2, बांका, कैमूर, मधेपुरा, सीतामढ़ी और सिवान में क्रमश: 1-1-1-1-1

इसके अलावा अरवल, बेगूसराय, बक्सर, गया, खगड़िया, लखीसराय, नवादा और पश्चिमी चंपारण मे एक भी मरीज नही मिलें। एक्टिव मरीजों की बात करें तो पूरे बिहार में 1476 और पटना मे 542 एक्टिव मरीज हैं। वहीं सुपौल में 137, अररिया में 127, भागलपुर में 74, कैमूर में 53, गया में 41 और मुजफ्फरपुर में 51 एक्टिव मरीज हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading