मधेपुरा के जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज और अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब अचानक कालेज और अस्पताल बिल्डिंग की बिजली गुल हो गयी। कई बिल्डिंग में लोग लिफ्ट में एक से डेढ़ घंटे तक फंसे रहे बाद में उसे वैकल्पिक तरीके से बाहर निकला गया। बताया जाता है कि जो लोग फंसे थे उसमें कई मरीज भी थे। लेकिन संयोग अच्छा रहा कोई अनहोनी नहीं हुई।

लोग बताते हैं कि सुबह 10 बजे के आसपास मेडिकल कालेज और अस्पताल की बिजली चली गयी। इमरजेंसी और अन्य काम तो वैकल्पिक बिजली सप्लाय से होता रहा लेकिन लिफ्ट फंस गयी। अलग-अलग बिल्डिंग में दर्जनों लोग लिफ्ट के भीतर फंसे थे और परेशान थे। लोगों ने जब हंगामा किया तो वैकल्पिक तरीके से उन्हें एक-एक कर बाहर निकला गया।

अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अंजनी कुमार ने बताया कि मेडिकल कालेज को मिल रहे पवार सप्लाय सिस्टम में आयी खराबी के कारण सुबह से कालेज और अस्पताल में बिजली बाधित हुई है। फिलहाल पूरी व्यवस्था जेनरेटर से चल रही है। उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए लिफ्ट बंद हुआ था जो अब चालू है।

वहीं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविन्द कुमार ने बताया कि यह ख़राबी मेडिकल कालेज के इन्टरनल सप्लाय में है। ग्रीड से बिजली की आपूर्ति बदस्तूर जारी है। बता दें कि मेडिकल कालेज के इंटरनल वायरिंग में कई खराबी आ चुकी है जिस वजह से कई-कई दिनों तक बिजली सेवा बाधित हो जाती है।



