बेतिया में टेंपो का किराया मांगने पर नाराज दुकानदार ने टेंपो चालक को डंडे से पिटाई कर जान से मारने की धमकी दिया है। हालांकि इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि टेंपो चालक से कुछ युवक धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। हालांकि धक्का-मुक्की करने के दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया है।

इसके बाद वीडियो जमकर सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रहा है। वहीं घटना भवानीपुर गांव का बताया जा रहा है। हालांकि इस घटना के बाद से टेंपो चालक एवं उसके परिजनों में भय व्याप्त है। वहीं मामले में योगापट्टी प्रखंड के कोंहडा़ भवानीपुर गांव निवासी पीड़ित टेंपो चालक मुन्ना पटेल ने श्रीनगर थाने में आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही मामले में श्रीनगर थाना अध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि पीड़ित टेंपो चालक मुन्ना पटेल के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि मुन्ना पुलिस को दिया आवेदन में बताया है कि भवानीपुर निवासी लल्लू साह अपने दुकान के लिए बेतिया से मरे टैंपू पर सामान लाया था जब भी मैं भाड़े के पैसा मांगने जाता था। तो मुझे टाल मटोल कर रहा था। जब मैं सोमवार की सुबह पैसा मांगने गया तो लल्लू अपने परिजनों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया और जान से मारने की धमकी दिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




