मुजफ्फरपुर। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखण्ड पर चो’री की घ’टनाओं को अंजाम देने वाले शा’तिर को यात्रियों ने धर द’बोचा। इसके बाद उसकी पि’टाई की गई। शा’तिर लोकमान्य तिलक से दरभंगा जाने वाली पवन एक्सप्रेस में चो’री कर भाग रहा था। इसी दौरान यात्रियों की उसपर नजर पड़ गई। जिसके बाद उसे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जीआरपी के जवानों की मदद से पकड़ा गया। उसके पास से चो’री के तीन मो’बाइल ब’रामद किया गया है।
शा’तिर अहियापुर थाना के बैरिया कोल्हुआ रविदासनगर निवासी मुकेश राम है। इसके खिलाफ यात्री दरभंगा जिले के अलीनगर थाना अन्दौली निवासी मनोज कुमार झा ने ए’फआईआर दर्ज कराई है। इसमे उन्होंने बताया है कि वे अलीनगर कृषि कार्यालय में कार्यरत है। वे पवन एक्सप्रेस में परिवार के साथ वाराणसी से दरभंगा यात्रा कर रहे थे।
बताया गया कि वे बोगी संख्या B1 के 1, 3 व 6 नंबर सीट पर सवार थे। मुजफ्फरपुर जैसे ही ट्रेन पहुंची शा’तिर उनके व परिवार का मोबाइल लेकर भा’गने लगा। हल्ला करने पर यात्रियों व जीआरपी के जवानों द्वारा उसे पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से मोबाइल ब’रामद किया गया।
मामले में प्रभारी थानेदार अजय कुमार मिंज ने बताया कि चो’री के मोबाइल के साथ शा’तिर को पकड़ा गया है। उसके खिलाफ ए’फआईआर दर्ज कर ली गई है। पूछताछ के बाद उसे सोनपुर रेलवे कोर्ट में भेजने की क’वायद की जा रही है।

