राजधानी के लोकभवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इस दौरान 13 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. 11 नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार संबंधी नगर विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. वहीं, अयोध्या राम मंदिर के आसपास सड़क मार्ग का निर्माण व सौंदर्यकरण होगा.

राम मंदिर के मुख्यमार्ग पर सारी नगरीय सुविधाओं के साथ मॉडल सिटी के तौर विकसित होगा. सबसे अहम और जरूरी निर्णय ये रहा कि अयोध्या का विकास काशी विश्वनाथ कॉरीडोर की तर्ज पर किया जाएगा. नव सृजित नगर निकायों के विकास के लिये मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना शुरू होगी.





