रोहतास। सासाराम जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम प्रखंड के नौवां पंचायत के मुखिया रामाकांत गांधी पर ला’ठी-डं’डे से ह’मला किया गया, गंभीर रूप से घायल मुखिया का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है। मामले में 5 पर नामजद प्रा’थमिकी द’र्ज की गई है। मुखिया के अनुसार उसपर चुनावी रंजिश में ह’मला किया गया है।
प्राप्त जानकारी के दैदहा गांव के निवासी मुखिया अपने घर के कुछ दूरी पर ही ग्रामीण सड़क से गुजर रहे थे कि उनपर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से ह’मला कर दिया। मुखिया के शो’र गु’ल सुनते ही आसपास के लोग वहां इकठ्ठे हो गए, ग्रामीणों को आते देख ह’मलावर वहां से भाग खडे़ हुए। घायल मुखिया को परिजनों द्वारा तुरंत दिनारा सीएचसी में पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक उन्हें सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिए।
मुखिया ने बताया कि पूर्व में हुए चुनाव के वक्त ही महेन्द्र साह द्वारा लगातार वि’रोध किया जा रहा था, उसके द्वारा मा’रने की ध’मकी भी दी जा रही थी। जिसका सनहा पूर्व में ही दिनारा थाना में दी गई है। दूसरी बार चुनाव में महेन्द्र साह प्रतिद्वंदी थे, जिसके परिणाम में आज मुझ पर ह’मला किया गया।
मुखिया ने बताया कि मा’रने वाले में गांव ही के महेन्द्र साह, उनका भाई मुन्ना साह, महेन्द्र का पुत्र प्रदीप साह, तेजा साह एवं राकेश साह शामिल है। दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मुखिया द्वारा पांच लोगों के विरुद्ध प्रा’थमिकी द’र्ज कराई गई है। मा’मले की जांच की जा रही है।

