बेगूसराय में जमीनी विवाद में सिरफिरे देवर ने भाभी को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया साथी साथ फुफेरे भाई ने ही अपने ममेरे भाई को पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर दिया। वही भाभी को चाकू मारकर जान लेने की कोशिश की। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव की है।

पीड़ित सुधीर राय एवं उनकी पत्नी शोभा देवी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी जमीन पहले मनोज राय को बटाईदारी पर दिया था और इस बार खेती करने के लिए उन्होंने मनोज राय से अपनी जमीन ले ली। जबकि मनोज राय उस जमीन को हड़पने की फिराक में था।

शोभा देवी ने कहा कि जब सुधीर राय द्वारा अपनी जमीन की बुआई की गई तो मनोज राय ने पहले सुधीर राय पर पिस्तौल के बट से हमला किया और सुधीर राय जब अपना इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल गया तो सुनसान पाकर अपनी भाभी शोभा देवी को चाकू मारकर घायल कर दिया एवं मौके से फरार हो गया।
फिलहाल दोनों पति-पत्नी का घायल अवस्था में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित पक्ष के द्वारा सिंघौल थाने में आरोपियों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।



