नवादा जिले के अकबरपुर थाना के चौकीदार श्री राजवंशी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। चौकीदार ने अकबरपुर थानाध्यक्ष पर जाति सूचक शब्दाें का उपयोग करते हुए गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। चौकीदार ने सीधा थाना अध्यक्ष अजय कुमार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना की पूरी जानकारी देते हुए चौकीदार ने बताया कि थाना के गेट पर एक शराबी हंगामा कर रहा था। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने उसे पकड़ने को कहा। जैसे ही वह शराबी को पकड़ने गया, वैसे ही शराब ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गया।

इसी बीच थानाध्यक्ष जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे और शराबी को भी छोड़ दिया। बाद में पुलिसकर्मियों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। चौकीदार ने एसपी से पूरे घटनाक्रम की जांच और थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है।

चौकीदार ने कहा है कि थाना अध्यक्ष ने जो व्यक्ति शराब पिए थे उसे छोड़ ही दिया हैं। वहीं थाना अध्यक्ष पर भी आरोप लगाए हैं। शराब के नशे में रहे व्यक्ति ने चौकीदार की पिटाई किया जिसके बाद चौकीदार की हाथ का हड्डी टूट गया है। चौकीदार श्री राजवंशी ने आरोप लगाया है कि थाना अध्यक्ष के द्वारा हमें हर बार जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करते हैं।

इधर, अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। उन्होंने बताया कि शराबी को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है दोनों शराबी गोविंदपुर के थे। गोविंदपुर को सूचना दिया गया और उन्होंने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि चौकीदार वर्दी में नहीं रहता है जिसके कारण शराबी भी उन्हें नहीं पहचाने और उनके साथ हाथापाई किये हैं। चौकीदार को वर्दी में रहने के लिए हमने भी कई बार कहा है लेकिन ना ही वह सही से ड्यूटी करते हैं ना ही बदन पर वह वर्दी पहनते हैं। जो भी आरोप लगा रहे हैं सभी आरोप बेबुनियाद है।



