मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के तिलक मैदान स्थित एक निजी होटल में इनरव्हील क्लब जागृति की ओर से सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता इनरव्हील क्लब जागृति की अध्यक्ष भावना स्वाति ने की।

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष भावना स्वाति ने पूजा श्रीवास्तव को ताज पहनाकर पूजा श्रीवास्तव को सावन क्वीन बनाया। कविता श्रीवास्तव रनरअप रही।
इस अवसर पर सचिव स्मृतिबाला, ट्रेजरर अर्चना झा, एडिटर माला सिंह, सीजीआर लीली साहू, मीरा श्रीवास्तव, संजू, स्नेह, भारती, निर्मला साहू, चेतना व पूनम सहित अन्य मौजूद थी।




