सीवान में रेलवे का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां ट्रेन को रोककर फाटक बंद किया जाता है। उसके बाद कर्मचारी इंजन में सवार होकर ट्रेन को फाटक पार कराता है। फिर थोड़ी दूरी पर जाकर ट्रेन दोबारा रुकती है और फिर कर्मचारी उतर कर वापस फाटक खोलता है।
यह पूरा मामला सीवान-मशरक रेलखंड पर स्थित महाराजगंज शहर मुख्यालय से सटे रगडगंज ढाला का है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सीवान मशरख रेलखंड पर चलने वाली मशरक-महाराजगंज- थावे अनारक्षित ट्रेन के इंजन में सवार एक कर्मचारी समपार फाटक से थोड़ी दूरी पर ट्रेन से उतरता है फिर समपार फाटक को धीरे-धीरे बंद करता है।
उसके बाद ट्रेन के चालक को इशारा करता है और ट्रेन में सवार हो जाता है। ट्रेन स्टार्ट होकर कुछ दूरी पर जाकर फिर रुक जाती है। इसके बाद वह कर्मी वापस ट्रेन से उतरता है समपार फाटक को खोलता है। इसके बाद फिर ट्रेन में सवार होकर अगले स्टेशन के लिए रवाना हो जाता है।


