शेखपुरा के कोसुंभा ओपी अंतर्गत शाहपुर-शेखपुरा मुख्य मार्ग सड़क मार्ग पर दुर्गापुर गांव के समीप अवस्थित एक संकीर्ण सड़क पुलिया के निकट एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस घटना में एक 25 वर्षीय युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। यह घटना बीती मध्य रात्रि घटी। जब मृतक सहित तीन युवक एक अपाची बाईक पर सवार होकर नवादा से अपना घर शेखपुरा जिला के चितौड़ा गांव लौट रहे थे।

घायलों में एक की स्थिति गंभीर रहने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया।मृतक की पहचान सदर प्रखंड के चितौड़ा गांव निवासी संजय सिंह के 25 वर्षीय पुत्र पवन कुमार उर्फ छोटेलाल सिंह के रूप में हुई है। वहीं घायल भी इसी गांव के परशुराम सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार एवं रजनीकांत सिंह का 24 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक घटना मृत युवक की ब्याहता बहन विक्की कुमारी हिसुआ, नवादा की तबीयत खराब रहने के कारण वह नवादा शहर के एक अस्पताल में इलाजरत है। जिसे इलाज के दौरान खून की जरूरत थी। युवक अपने दो साथियों के साथ नवादा में अपनी बहन को रक्तदान कर बाईक से घर वापस लौट रहा था था।तभी पीछे से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। जिसमे एक युवक पवन की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और दो घायल हो गए। घायलों में

सुमन कुमार की हालत गंभीर रहने पर उसे पटना रेफर कर दिया गया। जिसकी हालत गंभीर बताई गई है। तीसरे युवक अमित कुमार का शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद ओपी अध्यक्ष कमला प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया।उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में एक अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी नगर थाना में अंकित की गई हैं।



