सीवान में शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर उस समय दहशत फैला दी। जब पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें पकड़ने पहुंची थी। मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमलीहाता गांव के समीप रविवार की देर संध्या की है। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पहुंची थी। तभी शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को 32 कार्टून शराब लदे स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के बेलाव गांव निवासी 26 वर्षीय शुभम कुमार है।

तस्करों ने किया हवाई फायरिंग
पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी में शराब का बड़ा खेप लाई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के करमलीहाता गांव के समीप एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को अपनी तरफ आते हुए देखा। पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को पीछा किया तो स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ लाइनर का काम कर रहे बाइक सवार तीन शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर 2 राउंड हवाई फायरिंग किया।

इसके बाद पुलिस ने शराब तस्करों को खदेड़ना शुरू किया। इस दौरान एक शराब तस्कर शुभम कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बाकी स्कॉर्पियो में सवार अन्य शराब तस्कर गाड़ी से कूदकर सड़क के किनारे खेतों के रास्ते भाग खड़े हुए। इस दौरान पुलिस ने एक एचएफ डीलक्स बाइक के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी भी जप्त किया है जिससे जिसमें 32 कार्टून शराब बरामद हुआ है।

कहते हैं थानाध्यक्ष
मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शराब और तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने पीछा किया तभी बाइक से लाइनिंग कर रहे शराब तस्करों ने पुलिस पर हवाई फायरिंग किया। वहीं पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए स्कॉर्पियो को पकड़ लिया बाइक सवार तीन लाइनर फरार हो गए है। हालांकि एक तस्कर को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए शराब तस्कर से बाकी तीन लाइनरो की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ की जा रही है।



