दरभंगा के दो अलग-अलग प्रखंडों में रविवार की शाम शौच करने गए एक वृद्ध व एक बालक की कमला नदी में फिसल कर डू’बने से मौ’त हो गई। इसमें बहेड़ी प्रखंड के अटहर दक्षिणी पंचायत के अटहर गांव निवासी 65 वर्षीय रामनारायण यादव शौ’च के क्रम में कमला नदी में फि’सल गए। डू’बने से उनकी मौ’त हो गई।
ग्रामीणों ने घ’टना की सूचना अंचल प्रशासन व पुलिस को दी जिसके बाद घ’टनास्थल पर पहुंचे सीओ अवधेश प्रसाद व थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा की मौजूदगी में क’ड़ी मशक्कत के बाद श’वों को बाहर निकाला जा सका।
इधर, गौड़ाबौराम प्रखंड के बड़गांव ओपी क्षेत्र स्थित मंसारा गांव निवासी मोहम्मद इब्राहिम के 13 वर्षीय पुत्र सुफियान की मौ’त कमला नदी में रविवार की शा’म डू’बने से हो गई। परिजनों का कहना है कि सुफियान शौच के लिए रविवार की शाम घर से निकला था और यह हा’दसा हो गया।
घ’टना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने मृ’त बच्चे के श’व को नदी से बाहर निकाला। मृ’त बालक की मां जहाना खातून का रो रो कर बु’रा हाल है। पिता कोलकाता में रिक्शा चलाते हैं। सीओ आर के सिंह ने बताया कि श’व को पो’स्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है।

