पूर्णिया में बाइक सवार युवक को बस ने रौं’दा, मौ’त:15 दिन पहले हुई थी शादी

पूर्णिया जिले के केनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरियापीठ और बनिया पट्टी के बीच में बस और बाइक सवार की आमने सामने टक्कर हो जाने से बाइक पर सवार एक की मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों जख्मी को स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। लोग पहुंचते तब तक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

15 दिन पहले हुई थी शादी, बाइक से घर जा रहा था | A young man riding a bike  was trampled by a bus in Purnia, death, Got married 15 days ago,

मृतक की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के पारसमणि गांव के रहने वाले आफाज आलम उम्र 24 वर्ष पीता मोहम्मद कलामुद्दीन के रूप में हुई है। पुलिस ने सव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। बताया जा रहा है की आफाज आलम अपने तीन भाइयों के साथ रविवार के देर शाम बाइक से पूर्णिया से घर जा रहा था।

चेथरियापीठ और बनिया पट्टी के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार यात्री वाहक बसने अनियंत्रित होकर सामने से ठोकर मार दिया। जिसमें आफाज आलम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पीछे बैठे दो भाई बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर बस और ड्राइवर को अपने हिरासत में ले लिया।

मृतक के परिजनों ने बताया की आफाज आलम की 15 दिन पहले ही अररिया जिले के बीरनगर मुजाहिद गांव में शादी हुई थी। पत्नी के हाथ के मेहंदी उतरी नहीं और उसके मांग के सिंदूर मिट गया। वही मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading