भागलपुर में रेप पीड़िता ने डीआईजी को आवेदन देकर खुद को बचाने की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म करनेवाला, फिर से हैवानियत करने की धमकी दे रहा है। साथ ही जेल जाने से पहले उसे जान से मारने की भी धमकी दी है। महिला ने एसपी-डीएसपी को भी इस संबंध में आवेदन दिया है। मामला परबत्ता थाना क्षेत्र के बोड़वा बहियार का है। दरअसल, 25 जुलाई को महिला (44 साल) घास काटने गई थी। खेत में 32 साल के आरोपी ने उसके साथ रेप किया और शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। अब दोबारा से रेप करने की धमकी दे रहा है।

थाने ने नहीं लिखी शिकायत
पीड़िता ने बताया कि वारदात के दूसरे दिन 26 जुलाई को वो थाने गई। सारी बात बताई, किस तरह उसके साथ वारदात हुई। उसके बाद आरोपी रंजित मंडल ने मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। महिला का कहना है कि पुलिसवालों ने उसे वापस भेज दिया और शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया। बाद में वो खुद से सरकारी अस्पताल गई, अपना इलाज कराया। पूरी वारदात बताई तो डॉक्टर ने कहा कि बगैर पुलिस के वो मेडिकल जांच नहीं कर सकते हैं।

वारदात के एक हफ्ते बाद एसपी के निर्देश पर मेडिकल
थाने में उसकी बातें नहीं सुनी गई तो पीड़िता ने नवगछिया एसपी से मामले की शिकायत की। तब एसपी ने महिला थाने को तलब किया। जिसके बाद महिला थाने में एफआईआर दर्ज हुई। घटना के करीब 7 दिन बीत जाने के बाद बीते 2 अगस्त को पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई गई।

DIG से गुहार- बचा लीजिए
महिला को न्याय नहीं मिला तो वो 3 अगस्त को डीआईजी विवेकानंद से मिलकर आवेदन देने पहुंची। महिला ने आवेदन में कहा कि बोड़वा गांव के निवासी रंजित मंडल ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए महिला ने कहा कि अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण आरोपी फिर से दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी दे रहा है।



